News Alert  :  3 Lakhs Peace Lovers Attended Historical Peace Rally for Welcome of World Social Reformer and Global Peace Leader Dr. Madhu Krishan Ji        |          News Alert  :  Historical 10 Kilometer Peace Rally In Punjab for Welcome of World Social Reformer and Global Peace Leader Dr. Madhu Krishan Ji.        |          News Alert  :  Huge Crowed Welcomed World Fame Social Reformer & Global Peace Leader Dr. Madhu Krishan Ji.        |        

BEAUTY WITH BRAIN


SHIKHA SHUKLA

MOST POPULAR BEAUTY QUEEN & ACTRESS

BEAUTY WITH BRAIN

  कानपुर निवासी शिखा शुक्ला ने स्नातक की परीक्षा पास कर वर्ष २०१४ में मास कम्युनिकेशन में डिप्लोमा ग्रहण  किया I सौंदर्य की प्रतिमूर्ति शिखा को प्रारम्भ से ही सामाजिक व रचनात्मक कार्यो में गहन रूचि थी i अपनी मधुर मुस्कान व सौंदर्य के आकर्षण से कानपुर नगर के नागरिको के बीच शिखा जी ने अपनी एक अलग शख्सियत बनाई और वर्ष २०१४ में "स्टार ऑफ़ द सिटी" (मिसेस कानपुर) का ख़िताब भी जीता i इसके पूर्व वर्ष २०१३ में लखनऊ में आयोजित "पॉड्स चाँद का टुकड़ा" प्रतियोगिता में कानपुर का प्रतिनिधित्व किया i इसके पश्चात शिखा जी ने वर्ष २०१५ में "बिग मेमसाब सीजन-६" में बिग मैजिक गंगा चैनल के सेमी फाइनल में प्रवेश किया i  

     अपने आकर्षक व्यक्तित्व से निरंतर लोगो से मिल रहे प्रोत्साहन एवं हौसला अफजाई से प्रेरित होकर वर्ष २०१७ में "मिसेस वोग ब्यूटी  (ब्यूटी विद ब्रेन)" प्रतियोगिता में भाग लिया व ख़िताब जीता i इसके पश्चात शिखा जी ने वर्ष २०१७ में दिल्ली में आयोजित इंडियन आइकॉन एवार्ड तथा कानपुर में वर्ष २०१८ में आयोजित इम्प्रेस यूनिवर्स "सिटी क्वीन" का एवार्ड जीत कर कानपुर का सौंदर्य के क्षेत्र में नाम रोशन किया i 

    शिखा जी ने साबित कर दिया की गृहस्थी सँभालने वाली महिलाये भी मॉडलिंग  और रैम्प पर जलवा बिखेर सकती है i अपनी सौंदर्य प्रतिभा के साथ-साथ अपने विचारो से भी समाज में चार चाँद लगाने वाली शिखा जी गरीबो, असहायों तथा लाचार रोगियों के कल्याण के लिए अंग दान के लिए भी कार्य कर रही है i शिखा जी एस.आर.पी.एस  स्कूल (सी बी एस सी बोर्ड) में वर्ष २००९-२०११ तक कंप्यूटर डिपार्टमेंट की एच ओ डी रही i इसके पश्चात २८ जनवरी २०१५ से २१ जनवरी २०१६ तक न्यूज़ 24X ७ चैनल पर एंकरिंग का कार्य भी किया i शिखा जी संचार, रचनात्मक, समन्वय, और स्वस्थ और अच्छे वातावरण को विकसित करने की अद्भुत क्षमता से परिपूर्ण है i 

     शिखा जी के द्वारा सौंदर्य एवं एक्टिंग के क्षेत्र में दिए गए सराहनीय एवं उत्कृष्ट योगदान के लिए एवार्ड काउंसिल ऑफ़ इंडिया अपने एवार्ड पोर्टल पर "ब्यूटी विद ब्रेन" के रूप में शामिल एवं प्रदर्शित करते हुए हर्ष एवं गर्व का अनुभव कर रहा है i 

Welcome to Award Council of India.com

Chairman:
Dr. Subhash Bhalla

Advisors:
Yash Sehgal
Kiran Bhalla
Om Gupta